संदेश

Blog पर Traffic बढ़ाने के 9 तरीके

  Blog पर Traffic बढ़ाने के 9 तरीके :- शुरू में नए Bloggers केवल Blog को Design करने में बहुत सारा समय बर्बाद करते है और बिना किसी Research के Blog पर Post और Pages बना देते हे। जिसकी वजह से नए Bloggers की मेहनत बर्बाद होती जाती है और शुरुआत में Blog पर Traffic नही आता है।यदि Blog को Setup करने के तुरन्त बाद थोड़ी बहुत रिसर्च कर ले और Traffic को बढ़ाने के लिए Reseach किया जाए तो Blog पर बहुत जल्द अच्छा Traffic आने लगता है।यदि आप बहुत पहले से Blog बना रहे है और Blog Design होने के साथ ही कुछ Post और Pages भी Publish कर दिए है।तो अब आपको चिंता करने की बिलकुल जरूरत नही है क्योंकि आपका जो समय बर्बाद हो गया है उसे आप भूलकर अब थोड़ी बहुत  Research के साथ Blog पर सही प्रकार से काम करके Blog पर Traffic बढ़ा सकते है।ब्लॉग की Design खराब बनाने से आप Blog से तुरन्त बाहर जायेगे जिससे blog की rating अच्छी नहीं आएगी और लोग आपके Blog पर वापस नही आएंगे तो Google की Algorithm के तरीके से आपका Blog कम विश्वाशपात्र होगा। जिससे Blog किसी भी Search Engine में Rank नही करेगा और आपके Blog पर Traffic नही बढ़ेगा।
हाल की पोस्ट