सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Blog पर Traffic बढ़ाने के 9 तरीके

 Blog पर Traffic बढ़ाने के 9 तरीके :-


शुरू में नए Bloggers केवल Blog को Design करने में बहुत सारा समय बर्बाद करते है और बिना किसी Research के Blog पर Post और Pages बना देते हे। जिसकी वजह से नए Bloggers की मेहनत बर्बाद होती जाती है और शुरुआत में Blog पर Traffic नही आता है।यदि Blog को Setup करने के तुरन्त बाद थोड़ी बहुत रिसर्च कर ले और Traffic को बढ़ाने के लिए Reseach किया जाए तो Blog पर बहुत जल्द अच्छा Traffic आने लगता है।यदि आप बहुत पहले से Blog बना रहे है और Blog Design होने के साथ ही कुछ Post और Pages भी Publish कर दिए है।तो अब आपको चिंता करने की बिलकुल जरूरत नही है क्योंकि आपका जो समय बर्बाद हो गया है उसे आप भूलकर अब थोड़ी बहुत  Research के साथ Blog पर सही प्रकार से काम करके Blog पर Traffic बढ़ा सकते है।ब्लॉग की Design खराब बनाने से आप Blog से तुरन्त बाहर जायेगे जिससे blog की rating अच्छी नहीं आएगी और लोग आपके Blog पर वापस नही आएंगे तो Google की Algorithm के तरीके से आपका Blog कम विश्वाशपात्र होगा। जिससे Blog किसी भी Search Engine में Rank नही करेगा और आपके Blog पर Traffic नही बढ़ेगा।अतः Blog की Design सूंदर होना बहुत जरूरी है।अपने Blog के लिए एक अच्छी Design वाली Theme का चुनाव करें। जिससे की आपके सभी पाठकों को Design बहुत पसंद आये और सभी Users Blog के Contents को अच्छी तरीके से पढ़ सके।

ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के तरीके निचे दिए गए हे :-

1. Professional Blog डिज़ाइन:-

जैसे की एक पीले रंग का Background, लाल रंग का Text और असुंदर Font Size वाली Website पर जाने के बाद आप 1 Second में ही उस Site को बंद कर देंगे और वापस ऐसी Website पर नहीं जाएंगे।आपकी Theme Proffessional लगती हो।Theme में आपकी जरूरत के हिसाब से सभी विकल्प होने चाहिए जैसे की Sidebar, Featured Images आदि।ब्लॉग बहुत ही कम समय में लोड होना चाहिए जिसके लिए आप Fast WordPress Theme का चुनाव करे।

Reasearch :- Blog के Content को अधिक बेहतर बनाने के लिए Post लिखने से पहले Post के विषय पर अच्छी तरह Research करें और सभी जानकरी को समझ लेने के बाद ही Post लिखना शुरू करे।

Heading ;- Content को समझने में आसान और सुन्दर बनाने के लिए बेहतरीन Headings का उपयोग करना जरूरी होता है। Article में 4 से 5 Pragraph लिखने के बाद एक आकर्षक और उपयोगी Heading जरूर लिखे।

2. Keywords रिसर्च  :-

post लिखने से पहले Keywords research करना बहुत जरूरी होता हे क्योंकि यदि आप बिना Keyword Research के लेख लिखेंगे तो यह अंधेरे में तीर चलाने जैसा होगा और आपके पोस्ट बहुत मुश्किल से Rank होंगे। इसलिए पोस्ट लिखने से पहले  Keywords Research जरूर करे।Free में Keywords Research करने के लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी होगी क्योकि इसके लिए आपको दो तीन Tools का प्रयोग  करना होगा।

1 पहला टूल [Google keywords प्लानर] - Google keywords planner का उपयोग करना अधिक बेहतर रहेगा क्योकि इस Tool से आप  Keywords की Average Monthly Searches आसानी से पता कर सकते है।

2  Keywords Everywhere -  Keywords Everywhere का प्रयोग करके आप आसानी से सभी Keywords पर Competition चेक आराम कर सकते है।

इसके लिए आपको इस Keywords Everywhere को Install करके Chrome या Firefox ब्राउज़र में  ऐड करना होता है उसके बाद जब  भी आप किसी Keywords को Google में Search करते है तो आपको Competition, Search Volumes और CPC show मालूम हो  जाता है।

3 LSI Graph :-  आप Long Tail Keywords खोजने के लिए LSI Graph का प्रयोग कर सकते है यह बहुत ही सरल है और आपको अच्छे लॉन्ग Tail Keywords प्रदान करता है।

Google में सर्च करके आप Related Searches का प्रयोग करके भी बेहतर  Long Tail Keywords खोज सकते हैं।

3. Search Engine ऑप्टिमाइजेशन:-

यह ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है क्योकि SEO के बिना किसी भी Blog पर अच्छा TRAFFIC आना बहुत मुश्किल  है।Search engine से Blog पर एक दिन में हजारो Visitor आ सकते है जिसके लिए Blog को Search Engine Friendly बनाना बहुत   जरूरी है।यदि आपका Blog, Search Engines के लिए Optimize नही होगा तो आपके Blog पर Organic Traffic नही आएगा। और Traffic बढ़ाने के सभी उपाय किसी काम के नही होंगे।अपने Blog को SEO Friendly बनाने के लिए आपको प्रतिदिन  एक घण्टा SEO के लिए देना होगा। जिसके बाद आप एक -दो महीने में   SEO सीख जायेगे और अपनी website को SEO FRIENDLY जरूर बना पाएंगे।

SEO को मुख्यतः 2 भागो में बांटा गया है:-

On-page Optimization :- जब आप अपने Blog पर काम करते है ब्लॉग के लिए  Pages या Posts बनाते है या Blog की Design चेंज करते है तो यह सभी On Page Optimization के अंतर्गत आते है।अपने Blog पर On Page Optimization करने के लिए आपको Blog Design, Title, Meta Description, Keywords, Tags, internal Links, Images आदि को Search Engines के लिए optimize करना होगा।

Off-page Optimization :- Off Page Optimization करने के लिए हमें सभी काम अपनी Website के बाहर करने होते है।

यह काम अधिक समय लेता है क्योंकि इसके लिए हम दूसरी Websites पर पूरी तरह निर्भर होते है परन्तु यदि आप रोजाना 1 घण्टे Off Page SEO पर देते है तो आपके Blog के लिए Off Page Optimization बेहतर रहेगा।

4. Reply On Comments :-

आपके ब्लॉग के सभी Comments का Reply  जरूर दे क्योकि इससे  blogger or Readers के बीच अच्छा सम्बन्ध बनता है और Users आपके Blog पर जयादा Time रहते है।

यदि कोई भी Spam Comments करता है तो आप उसे Approve न करे और तुरंत Delete करें दे। क्योंकि ऐसे  Comments से Blog की Ranking कम होती है और ब्लॉग के Hack होने का खतरा रहता है।

5. Share On Social Sites:-

आज के समय मे Social sites पर बहुत अधिक  Traffic रहता है और इनकी सहायता से आप Blog पर आसानी से Traffic बड़ा सकते है।इसके लिए आप सभी Social sites पर अपना Account बनाकर अपने Blog की सभी Posts को Social Sites पर शेयर जरूर करें।

कभी भी सभी post को एक साथ Social Sites पर शेयर न करे इसके लिए एक menu बनाये और उस menu के अनुसार एक-एक करके post को Social Sites पर शेयर करे। आप Social Sites पर Blog के नाम से पेज बनाकर भी आसानी से लोगो को टारगेट कर सकते है और Blog का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

पुरानी Posts को भी Social Sites पर शेयर करते रहे जिससे की आपकी Posts पर Traffic बढ़ेगा।और आपकी पुरानी Posts भी Google search में रैंक करने लगेगी। 

6. Create Youtube Channel :-

आजकल Google के बाद सबसे अधिक Trends में Youtube है इसलिए Traffic बढ़ाने के लिए Youtube का प्रयोग जरूर करे। Youtube से traffic पाने के लिए आप अपने blog के topic से संबंधित videos बनाकर youtube channel पर upload कीजिये और video की discription में blog post की link जरूर दे।

Youtube पर वीडियोस बना कर आप  Youtube से पैसे कमा सकते है इसलिए आपको Youtube पर Blog से रिलेटेड Videos बनाकर दुगना लाभ जरूर लेना चाहिए।

7. Blog नियमित Update करें:-

blog पर Traffic बढ़ाने के लिए आपको Blog पर प्रतिदिन New Posts Update करनी पड़ेगी क्योंकि जितना नया Contents आप लिखेंगे उतने नए Readers आपके ब्लॉग पर आएंगे।

 New posts को Update करते रहने से  गूगल भी आपके Blog को Rank करेगा। जिससे आपके Blog पर बहुत ज्यादा Traffic आएगा।

8. Update Old Posts :-

सभी जानकारी समय के साथ बदलती रहती है इसलिए अपने पाठकों को प्रतिदिन latest जानकारी देने के लिए Posts को समय से अपडेट करते रहना चाहिए जिससे आपके सभी पाठकों को जानकारी मिल सके।

Posts को Update करते समय आपको Posts में new Photos और Videos लगाना अधिक लाभदायक होता है इसलिए Posts Visual contest अवश्य जोड़े।

पुरानी Posts को Update करते रहने से आपकी पुरानी Posts नयी हो जाती है Google भी आपकी Posts को दुबारा इंडेक्स करता है जिससे आपकी Posts भी सर्च इंजन में First पेज पर आने लगती है और पुरानी Posts पर भी Traffic बढ़ता है।

9. Never Anger Google :-

google विश्व का सबसे बड़ा Search Engine है इसलिए गूगल से हमेशा दोस्ती बना कर रखे। क्योकि गूगल ही एक ऐसा जरिया है जो आपको सफलता तक पहुँचा सकता हैं।

यदि आप Google से दोस्ती करके उसके Term और Conditions को follow करके काम करेंगे तो एक दिन आपके Blog पर लाखों का Traffic केवल  गूगल की मदद से ही मिलेगा।

Google आपको कभी भी Block न करे इसका लिए हमेशा ध्यान रखे और कभी भी  Fake Traffic, Bad Backlinks बिलकुल ना बनाये और Google को धोखा देकर सफल होने की कोशिश ना करें।


में आशा करता हु की' Blog पर Traffic बढ़ाने के 9 तरीके' यह जानकारी पढ़कर आपको ख़ुशी हुयी होगी और आप भी इनको follow करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा पाएंगे।

टिप्पणियाँ